धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Gujaratी समाज भवन बनियापारा में संत शिरोमणि जलाराम बापा की 226 वीं जयंती 29 अक्टूबर को बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. 28 अक्टूबर की शाम विशाल बाइक रैली निकाली गई. आयोजन में समाजजनों का उत्साह देखते ही बना.
यह आयोजन ट्रस्ट मंडल जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट, मठ मंदिर चौक धमतरी तथा Gujaratी समाज, धमतरी द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में जलाराम जयंती की पूर्व संध्या 28 अक्टूबर को Gujaratी समाज एवं लक्ष्य ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जा गया , जो शाम 4 बजे बिलाई माता मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए Gujaratी समाज भवन पहुंची. कार्यक्रम का शुभारंभ जलाराम मन्दिर मे प्रातः 4.30 बजे मंगल आरती से होगा, जिसके पश्चात नियमित आरती सुबह 7.45 बजे और नारायण भोग आरती 11.30 बजे संपन्न होगी. दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन रहेगा, जिसमें भक्तगण सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण करेंगे. सांयकालीन भजन संध्या का आयोजन शाम चार बजे से 5.30 बजे तक, उपरांत महाआरती व नियमित आरती सायं 5.45 बजे संपन्न होगी. इस आयोजन में जलाराम महिला सत्संग मंडल की विशेष सहभागिता रहेगी.
जलाराम बापा मन्दिर ट्रस्ट समिति तथा Gujaratी समाज ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संत जलाराम बापा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है. मंदिर प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को मंदिर परिसर में खिचड़ी प्रसादी की व्यवस्था नियमित रूप से की जाती है. सुबह प्रभात फेरी शाम को निकलेगी शोभा यात्रा जयंती पर्व पर प्रति वर्ष के अनुसार Gujaratी समाज भवन से इस वर्ष भी सुबह पांच बजे से समाज के महिला एवं पुरुषों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो समाज भवन से प्रारम्भ होकर घड़ी चौक, सिहावा चौक से वापस होकर Gujaratी समाज भवन पहुंचेगी. शाम चार बजे विशाल शोभा यात्रा समाज भवन से निकलेगी जिसमें समाज के सभी सदस्य शामिल होंगे शोभा यात्रा का प्रारंभ समाज भवन से होगा जो शहर की मुख्य मार्गो से होते हुए वापस Gujaratी समाज भवन पहुंचेगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को उसके घर में हराया, जीती टी20 सीरीज

जगद्धात्री पूजा: मां दुर्गा का शक्तिशाली स्वरूप, अहंकार पर विजय का प्रतीक

झारखंड शराब घोटाले में एसीबी ने आईएएस मनोज कुमार से की पूछताछ, 30 अक्टूबर को फिर बुलाया

Gold Silver Price: सोना 2600 और चांदी 6700 रुपये महंगी हुई, धातुओं की गिरावट पर लगे ब्रेक, जानें कितना हुआ आज का भाव

अनूपपुर: जपं जैतहरी के रोजगार सहायक में सामूहिक अवकाश पर, बिना वेतन मनी दिवाली 4 माह से वेतन नहीं मिला





