नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी साजिश मामले में सोमवार को पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 21 ठिकानों पर की गई छापेमारी में डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।
एनआईए के मुताबिक, छापेमारी के केंद्र में अखलाथुर उर्फ मोहम्मद अखलाक मुजाहिद है, जिसे भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपित ने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने और इसके लिए मानव व भौतिक संसाधन जुटाने की साजिश रची थी। जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से इन संगठनों के संपर्क में था और उसके पाकिस्तान तथा सीरिया स्थित कट्टरपंथी समूहों से भी संबंध थे।
छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री से आतंकवादी नेटवर्क की व्यापकता और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। यह अभियान देश में सक्रिय आतंकी साजिशों को विफल करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की तकनीकी जांच जारी है, ताकि साजिश में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि एनआईए की यह कार्रवाई बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में की गई। एजेंसी ने इस वर्ष जून में तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में स्थानीय पुलिस से यह मामला अपने अधीन लिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
उत्तराखंड में अबतक 78,826 एमएसएमई इकाइयां स्थापित, 57 प्रतिशत पर्वतीय क्षेत्रों में : मुख्यमंत्री धामी
गुजरात देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
राजस्थान परिचालक भर्ती: 2000 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, स्कूलों को होगा लाभ
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये` अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था पर News9 ग्लोबल समिट 2025 में चर्चा