विमेंस लाइफ मैटर की प्रांतीय बैठक सम्पन्न
लखनऊ, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्यरत संस्था विमेंस लाइफ मैटर की एक दिवसीय प्रांतीय बैठक रविवार को निरालानगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रदेशभर से आए प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रान्त प्रचारक कौशल ने भारतीय संस्कृति और इतिहास में महिलाओं की गौरवमयी भूमिका का स्मरण कराते हुए कहा कि “भारतीय समाज में नारी केवल पूजनीय ही नहीं, बल्कि प्रेरणास्रोत भी रही है। आज जब समाज जनसांख्यिकीय असंतुलन, लव जिहाद जैसी सामाजिक चुनौतियों और कानूनी जागरूकता की कमी जैसी परिस्थितियों से जूझ रहा है, तब संगठित होकर महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण का कार्य और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।”
उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के विधिक अधिकारों, शिक्षा के अवसरों, आत्मनिर्भरता और समाज में उनकी गरिमा को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक ने संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://womenslifematters.org का भी उद्घाटन किया।
बैठक में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रांत प्रचारक ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर संगठन के सचिव दुर्गेश मिश्रा का सम्मान किया।
बैठक तीन सत्रों में चली। प्रथम सत्र में बीते वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा प्रस्तुत की गई, जिसमें महिला स्वास्थ्य, शिक्षा, विधिक सहायता शिविर एवं जनजागरूकता अभियानों पर विशेष चर्चा हुई। द्वितीय सत्र में आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विचार विमर्श हुआ। इसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए कौशल विकास केंद्र, स्वरोजगार प्रशिक्षण, कन्या शिक्षा अभियान तथा कानूनी सहायता परामर्श शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तृतीय सत्र में संगठन विस्तार और नारी जागरूकता के लिए सोशल मीडिया तथा डिजिटल मंचों के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण दिया गया।बैठक में संगठन के अध्यक्ष मनोज सिंह, संरक्षक अनुज तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, रूपेश गुप्ता सहित अवध प्रांत के सभी जनपदों से आए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संगठन के संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ विभाग के सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश पाण्डेय पूरे समय बैठक में उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि “विमेंस लाइफ मैटर का उद्देश्य केवल महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और समाज के नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभाने योग्य बनाना है।”
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
`100` साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
तकनीकी बदलाव के दौर में प्लेसमेंट प्रक्रिया में आया बदलाव, कौशल प्रमाणपत्र जरूरी
भारत-थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत
'मैं भारत-रूस संबंधों का सम्मान करता हूं, लेकिन...'! मोदी की वापसी के बाद चीन में पुतिन से मुलाकात पर बोले शाहबाज
खाने` के बाद कितना होना चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके