अनूपपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अजमेर से दुर्ग जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (18214) के समान्यर बोगी में 40 से 45 वर्ष का युवक अचेत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर आरपीएफ और पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा गया है।
रेल पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम अनूपपुर से गुजरने वाली गाडी संख्याक 18214 अजमेर से दुर्ग में जानकारी मिली कि गाडी के समान्य कोच में 40 से 45 वर्ष का युवक अचेत अवस्था में हैं गाडी अनूपपुर आने पर युवक को उतार कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा गया है। मृतक के पास से 7 जुलाई 2025 की दो जनरल टिकट मिली हैं। जो टिकट उस्लापुर (बिलासपुर) से अजमेर तक की है। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई मृतक को पहचानता है तो परिजन और थाने को सूचित करें। मृतक के पास कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
शादी के डेढ़ साल बादˈ पति का सच आया सामने पत्नी के उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
सालों पुरानी बवासीर का खात्माˈ सिर्फ 7 दिन में जानिए वो राज जो आज तक छुपा था
लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह अगले उप सेना प्रमुख होंगे, 01 अगस्त को संभालेंगे कार्यभार
गुरुग्राम: नहर में नहाने गया युवक डूबा, तलाश कर रहे हैं गोताखोर
अमेरिकी नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान कैलिफोर्निया में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित