हांगकांग/बीजिंग, 19 मई . चीन की राजधानी बीजिंग में रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई. भूकंप स्थानीय समयानुसार आधीरात बाद 01:21 बजे पास के बंदरगाह शहर तियानजिन के उपनगर में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी और इसका केंद्र पड़ोसी हेबेई प्रांत के योंगकिंग काउंटी में बताया.
सीएनएन चैनल के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों की नींद टूट गई. विद्यार्थी अपने छात्रावासों से भाग खड़े हुए. चीन के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कमरों के पंखे और अन्य सामान तेजी से हिलते नजर आ रहे हैं. बीजिंग भूकंप एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र बीजिंग से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर था. राजधानी के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी ने बयान में कहा कि इससे शहर की इमारतों को कोई संरचनात्मक क्षति नहीं हुई. दैनिक जीवन या उत्पादन के सामान्य कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 22 मिलियन लोगों की आबादी वाला महानगर बीजिंग समय-समय पर आसपास के भूकंपों के झटकों से प्रभावित होता रहा है. बीजिंग का मैदान भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है और एक दर्जन से अधिक भूकंपीय फॉल्ट लाइनों का घर है. एक लाइन शहर के उत्तर-पूर्व में शुन्यी जिले से डाउनटाउन तक जाती है. बीजिंग के लोगों का कहना है कि आधी रात उन्हें तेज झटके महसूस हुए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भूकंप सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक में रहा.
—————
/ मुकुंद
You may also like
काल भैरव की कृपा से 19 मई को चमकेगी इन राशियों की किस्मत
अगर आप भी पहली बार जा रहे है अकेले विदेश यात्रा पर,तो इन बातों का रखें खास ध्यान
जीती जागती 'बार्बी डॉल' है ये लड़की, खूबसूरती की वजह से घर निकलना हो गया है मुश्किल
Hanumangarh में बैंककर्मी ने 54 लाख की गोल्ड लोन धोखाधड़ी की, क्रिकेट सट्टे में उड़ाया पैसा, 2 आरोपी गिरफ्तार
Bollywood: हेराफेरी 3 को लेकर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, अब बोल दी है ये बात