उरई, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके पुत्र तथा बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों ने इन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसपी दुर्गेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार, उनके पुत्र व बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार (पंकज) और उनके साथियों ने मृतक की हत्या की है। कल रात मृतक के शव को कुछ लोग अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिकायतकर्ता (मृतक के बेटे) का आरोप है कि पूर्व विधायक पिता-पुत्र और उनके साथियों ने मृतक को जानबूझकर मारा है। मृतक की पहचान जितेंद्र अहिरवार (45) के रूप में हुई, जो धमूरी के निवासी थे। वही इस पूरे मामले में एसपी डॉ दुर्गेश कुमार का कहना है कि रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
8वें वेतन आयोग में HRA होगा दोगुना! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में आएगा धमाका
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्सˈ 1 दिन बना रहा था साली का वीडियो फिर जो हुआ
दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर नहीं दिखेंगे आवारा कुत्ते? सुप्रीम कोर्ट और पेटा ने कही ये बातें
छोटा सा है गांव मगर यहाँ बनती है कैन्सर की चमत्कारी दवाँ, रोज़ देश विदेश से आते हैं हज़ारों रोगी, इस उपयोगी जानकारी को शेयर कर लोगों का भला करे
1936 में जन्म और 1936 में ही मौतˈ फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली