रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिंदी साहित्य भारती झारखंड प्रदेश की ओर से आगामी 21 सितंबर को रांची प्रेस क्लब में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर हिंदी भाषा के गौरव, इसकी समृद्ध परंपरा और वैश्विक महत्व को रेखांकित करने वाला प्रेरणादायी अवसर बने।
उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य भारती का उद्देश्य हिंदी को राष्ट्र की आत्मा के रूप में स्थापित करना और नई पीढ़ी को इसके महत्व से जोड़ना है। उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप देने की अपील की।
बैठक में यह भी तय किया गया कि आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए सभी स्तरों से सक्रिय सहयोग लिया जाएगा, जिससे कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सके।
वर्चुअली हुई इस बैठक से प्रदेश महामंत्री डॉ. सुनीता कुमारी, प्रदेश प्रभारी डॉ. अरुण सज्जन, बलराम पाठक, डॉ. आशा गुप्ता, नीरज पाठक, वंदना श्रीवास्तव, अनुज पाठक, डॉ. अंजना वर्मा, नरेश बंका सहित प्रदेश एवं जिला स्तर के बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
इंदौरः अस्पतालों के पंजीयन एवं नवीनीकरण में उठाई गई आपत्तियों का समयसीमा में हो निराकरण
रवांडा में पिता ने नवजात बच्चे को 'एलियन' कहकर छोड़ दिया
पंजाब: चमकौर साहिब में बाढ़ के हालात का जायजा लेने पहुंचे मलविंदर सिंह कंग, लोगों से सतर्क रहने की अपील
ऑपरेशन अन्वेषण के तहत ओडिशा पुलिस ने 5 दिनों में 2,417 लापता लोगों को खोज निकाला
हरियाणा में भारी बारिश, सीएम नायब सिंह सैनी ने डीसी संग की आपात बैठक