महोबा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के महोबा में पति से फोन पर हुए विवाद के बाद महिला ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया. महिला ने अपनी मासूम बेटी को फांसी लगा मौत के घाट उतार दिया. घटना से परिजन हैरत में हैं और इलाके में सनसनी मच गई है. बुधवार को पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है. तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. एक मां के द्वारा उठाए गए खौफनाक कदम से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
सदर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला जनपद मुख्यालय के सुभाष नगर है. जहां प्रभुदयाल की बेटी खुशबू का विवाह तीन साल पहले चरखारी निवासी अरविंद के साथ हुआ था. बताया जा रहा है कि महिला एक माह पूर्व अपनी बेटी ऋषिका को लेकर मायके आई थी.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को खुशबू का पति अरविंद से फोन पर ही कहासुनी हो गई. जिसके बाद आवेश में आकर महिला ने अपनी मासूम बेटी ऋषिका (1) को फांसी लगा मौत के घाट उतार दिया और खुद भी जान देने का विफल प्रयास किया.
चार पांच दिनों से फोन पर हो रहा था विवाद
आरोपित महिला की मां उमारानी ने बताया कि वह सिंचाई विभाग में कार्यरत है और वह ड्यूटी पर थी. घर पर दो बेटे पवन और अमन और बेटी खुशबु अपनी मासूम बेटी के साथ मौजूद थी. बताया कि दामाद और बेटी के बीच पिछले चार पांच दिनों से फोन पर विवाद हो रहा था.जिसको लेकर बेटी मानसिक रूप से परेशान थी.एक मां के द्वारा अपने कलेजे के टुकड़े जिसे नौ माह अपने गर्भ में रखा उसे ही मौत के घाट उतारने को लेकर जिले भर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. तो वहीं घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना से परिजन हैरत में हैं.
महिला से पुलिस कर रही पूंछताछ
सदर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने अपनी मासूम बेटी की फांसी लगा हत्या कर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मासूम के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है.परिजनों के अनुसार आरोपित महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी.
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी
You may also like
Stomach cancer: शरीर में दिखाई देते हैं पेट के कैंसर के ये लक्षण, ट्यूमर बनने से पहले दिखेंगे ये बदलाव
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी के 8 ठिकानों पर छापा
'डीजल' की रिसर्च के दौरान कई बार मिली मौत की धमकियां- निर्देशक शनमुगम मुथुसामी
Jaipur: सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में तलाशी अभियान जारी
India-America: ट्रंप ने पाक पीएम के सामने भारत और मोदी की तारीफों के बांधे पूल, खड़े देखते रहे शरीफ,सबके सामने हो गई...