जयपुर, 28 अप्रैल . जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-12 में निजी खातेदारी की करीब 35 बीघा कृषि भूमि पर 03 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया. इसके अलावा जोन-13 में निजी खातेदारी की करीब 08 बीघा कृषि भूमि पर 02 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया. साथ ही गैर अनुमोदित योजना लाल बहादुर नगर के भूखण्ड संख्या ई-88 में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ किये गये अवैध निर्माण के पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई.
पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम मुण्डोता, जिला जयपुर में करीब 20 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. वहीं जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम मुण्डोता, जिला जयपुर में ही दूसरी करीब 05 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया.
विश्नोई ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम पिंगोलाई, कालवाड़ रोड़, जिला जयपुर में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘गोविन्द विहार’’ के नाम से बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. इसके साथ ही जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बस्सी, दीपपूरा रोड़, जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बस्सी, आगरा रोड़ हाइवे से 500 मीटर अन्दर मोहनपुरा, जिला जयपुर में करीब 06 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया.
विश्नोई ने बताया कि प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 127 आज तक कुल 510 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया.
—————
You may also like
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा धर्म, बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धू-धूकर जल उठी लड़की ⤙
Viral Video: बेटी को पाखंडी बाबा के पास छोड़ आए माता-पिता, फिर बाबा ने जो किया वो शर्मनाक था ⤙
मुजफ्फरनगर में मस्जिद चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी
यूपी का खूंखार गैंगस्टर, अमर होने के लिए की 86 हत्या, लेकिन एक लड़की बन गई मौत की वजह ⤙
जीन हैक्मन की मृत्यु: ऑटोप्सी रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे