पौड़ी गढ़वाल, 25 अप्रैल . पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कोटद्वार में अनुसूचित जनजाति बोक्सा समुदाय के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने और मार्गदर्शन देने का काम शुरू किया है. इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग और सामान्य काउंसलिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे महीने में कम से कम दो बार इन बच्चों से मिलें और उनके पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी लें. अभी तक 22 बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गई है.
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक कठिनाई हो रही है, उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी ताकि वे बिना किसी चिंता के पढ़ाई कर सकें और आगे चलकर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें. उन्होंने यह भी बताया कि जो बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और यदि उन्हें कोचिंग की आवश्यकता है, तो उन्हें कोटद्वार में ही कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोचिंग संस्थानों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वे बोक्सा जनजाति के बच्चों को प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक बच्चे सरकारी सेवाओं में स्थान बना सकें.
जिलाधिकारी ने कहा कि बोक्सा जनजाति के बच्चों में अपार प्रतिभा है. हमें उन्हें उचित संसाधन और प्रेरणा देनी होगी ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ सकें और सरकारी सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.
इस दौरान बोक्सा जनजाति की छात्रा सलोनी ने जिलाधिकारी को बताया कि वह 12वीं के बाद जेई (जूनियर इंजीनियर) की पढ़ाई कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी करना चाहती है, लेकिन पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह चिंतित है. इस पर लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता ने सलोनी को जेई की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, एसडीओ नंदिता, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी दुगड्डा विद्यादत्त रतूड़ी, बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा बेलवाल, सहायक नगर आयुक्त कोटद्वार अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
आतंकवादियों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं, उन्हें किया जाएगा खत्म : एसपी वैद
हनुमान जी की कृपा से आज इन 6 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, जीवन की मुश्किलें होंगी दूर, होगी धन लाभ की प्राप्ति
नेपाल-भारत सीमा पर रेलवे ट्रैक का पैडल खोलते पकड़े गए मदरसे के दो लड़के
बिलासपुर का रेलवे अफसर और उसका परिवार 32 लाख घूस लेते रांची में पकड़ा गया
अनुसूचित समाज को सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने पर सरकार का फोकस: मुख्यमंत्री धामी