हरदोई, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हरदाेई जिले के शाहाबाद काेतवाली पुलिस कस्टडी में एक युवक की रविवार रात काे माैत हाेने का आराेप लगा है। मृतक पर एक नाबालिग लड़की काे बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप था। पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसे 27 अगस्त को हिरासत में लिया था। देर रात पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का आराेप लगाते हुए परिजनाें ने लड़की के परिवार और पुलिसकर्मियाें के खिलाफ तहरीर दी। एसपी के आदेश पर सभी के खिलाफ देर रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने साेमवार काे बताया कि अहमदनगर निवासी राम प्रसाद ने बीते दिनाें शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी नाबालिग बेटी काे इसी गांव के रामराज राजपूत का बेटा रवि भगा ले गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लड़की काे बरामद कर 27 अगस्त को आराेपित रवि काे हिरासत में लेकर काेतवाली ले आए। बीती शाम रविवार काे रवि की अचानक तबीयत बिगड़ने पर पुलिस कर्मी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉ. विक्रम ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव काे अपने साथ ले गई और परिवार काे काफी देर बाद सूचना दी गई। बेटे की माैत की खबर पाकर परिजन काेतवाली पहुंचे ताे कई पुलिसकर्मी नदारत थे। बेटे की माैत पर परिजनाें ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन और एएसपी पहुंच गए। एसपी ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
एसपी ने बताया कि मृतक रवि के पिता की तहरीर पर दारोगा वरुण कुमार शुक्ला, पीआरवी वाहन के दाे पुलिसकर्मी, लड़की के परिजन और अन्य पुलिस कर्मियाें के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विभागीय जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में साेमवार काे भी परिजन शव रखकर काेतवाली शाहाबाद के सामने हंगामा कर रहे हैं। माैके पर पुलिस अधिकारी मामले काे शांत कराने में लगे हैं।————-
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
EPFO: खाते से पैसा निकालना होगा आसान, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उठाने वाला है ये कदम
दूल्हे` ने शादी के अगले दिन कर दी बड़ी गलती.. सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने मांग लिया तलाक
Health Tips- खाली पेट अखरोट खाने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
Health Tips- क्या आपका पेट अक्सर भारी रहता हैं, जानिए कैसे करें इसे हल्का
शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है इस चीज का सेवन