भावनगर, 25 मई . धोलेरा-भावनगर हाइवे पर सांढ़ीड़ा के नजदीक रविवार को भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में 3 एक ही परिवार के बताए गए हैं, जबकि चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस के अनुसार मृतकों में मिहिर पंकजभाई मारु, श्यामबेन केशुभाई मारु, गीताबेन पंकजभाई मारु (सभी निवासी कमलेज, जिला भावनगर, वर्तमान में वीआईपी रोड शेला, अहमदाबाद), तथा एक अज्ञात युवक शामिल है.
दुर्घटना इतनी जबर्दस्ती कि 3 लोगों की स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
धोलेरा-भावनगर हाईवे पर सांढ़ीड़ा के पास 13 दिन पहले भी सड़क दुर्घटना हुई थी. दो कारों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई थी. इस हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, धीमी गति से चल रहे इस काम के कारण पिछले कुछ समय से कई दुर्घटनाएं हुई हैं.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
Hero HF Deluxe : अपनी पसंदीदा हीरो एचएफ डीलक्स (सेल्फ स्टार्ट) को घर लाएं – फ्लिपकार्ट पर एक्स-शोरूम कीमत पर बुकिंग जारी
अमेरिका भेजे गए कई टन भारतीय आम नष्ट क्यों करने पड़े, क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश में गहराता सियासी संकट: अंतरिम सरकार और सेना आमने-सामने, सड़कों पर उबाल की आशंका
सुपौल : रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड आयोजित, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी रहे उपस्थित
श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब-लोकपाल के कपाट