पानीपत, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाला के पानीपत जिले के दिल्ली पैरलल नहर में एक कार के अनियंत्रित होकर गिरने की घटना में ट्रक ड्राइवर की तत्परता से कार चालक की जान बच गई। कार नहर के गहरे पानी में डूब गई, जिसकी तलाश में गोताखोर जुटे हैं।
पानीपत के गांव सिवाह निवासी सतेंद्र ने बताया कि वह रविवार को अपनी कार से ससुराल सरढाना जा रहे थे। गांव नरायणा और बुढशाम के पास पहुंचते ही अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधी नहर में जा गिरी।
सतेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार का सनरूफ खोल दिया और ऊपर की तरफ निकलने का प्रयास किया। तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर ने उसे देख लिया और नहर छलांग लगा दी तथा डूबते हुए सतेंद्र को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन कार अभी भी नहर में डूबी हुई है। गोताखोरों की टीम द्वारा कार की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
FASTag Annual Pass: 1 मिनट में सीखें फास्टैग पास एक्टिवा करना, जानें सबसे सरल तरीका
साध्वी निरंजन ज्योति का राहुल गांधी पर पलटवार
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलगˈ अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
कैडेटों के बीमा कवरेज और पुनर्वास काे लेकर केंद्र और तीनों सेना प्रमुखाें को नोटिस
हाई कोर्ट ने सांसद इंजीनियर राशिद की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा