इटावा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद इलाहाबाद हाईकाेर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार काे सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. उनकी रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी में थे और रहेंगे.
इटावा में चौगुर्जी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने न्यायालय को धन्यवाद देते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्हाेंने कहा कि सरकार ने आजम खान को गलत और झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा था. अदालत ने उन मामलों में आजम खान को राहत दी है. हम इसके लिए न्यायालय का स्वागत करते हैं. आजम खान के बसपा में शामिल होने की खबरों पर शिवपाल ने विराम लगाते हुए कहा कि आजम खान सपा में थे और रहेंगे. पार्टी उनका पूरा समर्थन करती है और आगे भी करती रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह
You may also like
शी चिनफिंग ने शिनच्यांग में कार्य रिपोर्ट सुनी
दीनदयाल अस्पताल को 27 साल से सरकारों की उपेक्षा का सामना करना पड़ा : कमलजीत सहरावत
किरदार सिर्फ किरदार होता है, चाहे वह पुरुष हो या महिला : आसिफ शेख
देश के मुसलमान पिछड़े रहे हैं तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस: गुलाम अली खटाना
मैं सीडीएस अनिल चौहान के बयान का समर्थन करता हूं : पूर्व डीजीपी एसपी वैद