धर्मशाला, 5 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के अपने होम लेग की शुरुआत पंजाब किंग्स ने जोरदार अंदाज़ में की. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
टीम के सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और 48 गेंदों में 91 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जड़े और 189.58 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. उनके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (45 रन, 25 गेंद), शशांक सिंह (नाबाद 33 रन, 15 गेंद) और मार्कस स्टॉइनिस (नाबाद 15 रन, 5 गेंद) ने तेज़ी से रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
लखनऊ की पारी में अर्शदीप सिंह की गेंदबाज़ी ने कमाल कर दिया. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज़ 16 रन देकर 3 विकेट झटके और लखनऊ के टॉप ऑर्डर को तोड़ दिया. हालांकि आयुष बडोनी ने 74 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
कोच पोंटिंग ने की खिलाड़ियों की तारीफ
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने प्रभसिमरन की तारीफ करते हुए कहा, वो पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल रहा है. मैंने आज दोनों ओपनर्स (प्रियांशु और प्रभसिमरन) को चुनौती दी थी कि कोई एक शतक बनाए. दुर्भाग्य से प्रभसिमरन थोड़े रन से चूक गए, लेकिन उनका इरादा साफ था. वह इस टीम को सफल बनाना चाहता है और आज उसकी झलक भी मिली.
जॉश इंग्लिस को ऊपर भेजने की रणनीति पर बोले पोंटिंग
कोच ने बताया कि जॉश इंग्लिस को नंबर 3 पर भेजना कप्तान श्रेयस अय्यर की सोच थी. उन्होंने कहा, हमें लगा था कि लखनऊ की ओर से मयंक यादव शुरुआत में गेंदबाज़ी करेंगे और वह आमतौर पर शॉर्ट गेंद फेंकते हैं. ऐसे में इंग्लिस को ऊपर भेजना सही रहेगा क्योंकि पुल शॉट उनकी ताकत है, जैसा कि आज उन्होंने दिखाया.
अर्शदीप को बताया टीम की ताकत
पोंटिंग ने अर्शदीप की गेंदबाज़ी की भी सराहना की और कहा, अर्शदीप हर मैच के साथ बेहतर होता जा रहा है. वह अब नई गेंद से पावरप्ले में विकेट लेने लगा है, जो हमें उसकी क्षमता पर पहले से भरोसा था. आज का उनका पहला ओवर ही मैच की लय तय कर गया. वह एक स्टार गेंदबाज़ है और हमारे लिए बेहद अहम खिलाड़ी है.
धर्मशाला की भीड़ से हुए प्रभावित
धर्मशाला की भीड़ और माहौल की तारीफ करते हुए पोंटिंग ने कहा, आज का माहौल कमाल का था. यह स्टेडियम बेहद खूबसूरत है और हम चाहते हैं कि हमारे सभी घरेलू मैचों में जीत हासिल करें. हमारा अगला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ इसी मैदान पर है और हमें उम्मीद है कि वहां भी शानदार समर्थन मिलेगा और खिलाड़ी फिर वही प्रदर्शन दोहराएंगे.
पंजाब किंग्स अब 8 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. टीम का लक्ष्य घरेलू मैदान पर लगातार जीत दर्ज कर विपक्षी टीमों पर दबाव बनाना है.
—————
दुबे
You may also like
फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा शुल्क
South Bengal to Experience a Rise in Temperatures by Up to 5°C; Rain, Thunderstorms Continue Until Midweek
Crime: 'गले लगाया, गालों पर किया किस, पीठ को गलत तरह से छुआ', लिफ्ट में 10 साल की लड़की को मोलेस्ट करने के जुर्म में सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू. तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन 〥
वक्फ कानून संशोधन 2025 पर आज भी नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 15 मई को CJI गवई की बेंच करेगी सुनवाई..