उरई, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उरई की जिला अस्पताल में बुधवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने नई इंटीग्रेटेड सेंट्रल लैब का अनावरण किया. इस लैब के शुरू होने से मरीजों को अब एक ही छत के नीचे पैथोलॉजी की सभी जांचों की सुविधा मिलेगी.
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि इस लैब में एक दिन में 500 मरीजों की जांच की जा सकती है, जिससे मरीजों को अपनी जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लैब में आधुनिक मशीनें और तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे जांच की गति बढ़ेगी. इस लैब के शुरू होने से मरीजों को कई लाभ होंगे. उन्हें अब खून की जांच के लिए प्राइवेट लैब में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी. सदर विधायक गौरी शंकर बर्मा ने कहा, अब आम जनता का शोषण नहीं होगा और उन्हें सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इस लैब के शुरू होने से उरई जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि लैब का उद्देश्य मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच सुविधाएं प्रदान करना है.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब` आदमी गरीब ही रहता है पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?
21mm की पथरी को भी बर्फ` की तरह गला देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 26 सितंबर 2025 : मूलांक 6 वाले बन सकते हैं धनवान, मूलांक 9 के लिए व्यापार में उन्नति के खुलेंगे मार्ग, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
एशिया कप 2025 फाइनल: भारत का सामना फाइनल में पाकिस्तान से, कहां और कब खेला जाएगा मुकाबला? तारीख नोट कर लीजिए
इंटरकालेज की छात्रा मोहिनी एक दिन के लिए बनी एसडीएम