नई दिल्ली, 29 अप्रैल .राजस्थान रॉयल्स के नन्हे सितारे वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल रिकॉर्ड बुक्स को हिला कर रख दिया. 38 गेंदों पर धमाकेदार 101 रन बनाकर उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आइए डालते हैं एक नजर इस ऐतिहासिक पारी पर-
35 गेंदों में शतक: भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज
वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक पूरा कर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. इससे पहले केवल क्रिस गेल (30 गेंद) ने 2013 में ऐसा कारनामा किया था. सूर्यवंशी ने युसुफ पठान (37 गेंद, 2010) का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज भारतीय आईपीएल शतक का नया इतिहास रच दिया.
तेजतर्रार आईपीएल शतक:
क्रिस गेल – 30 गेंद
वैभव सूर्यवंशी – 35 गेंद
युसुफ पठान – 37 गेंद
सबसे कम उम्र में टी20 और प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक
सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि पूरी प्रोफेशनल क्रिकेट में भी वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने विजय झोल (18 साल 118 दिन) और पाकिस्तान के जहूर इलाही (15 साल 209 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सबसे युवा टी20 शतकवीर:
वैभव सूर्यवंशी – 14 साल 32 दिन
विजय झोल – 18 साल 118 दिन
रिकॉर्ड्स की झड़ी: फिफ्टी, सिक्सेस और साझेदारी
17 गेंदों में फिफ्टी: वैभव ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़कर किसी अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज पहली फिफ्टी का रिकॉर्ड भी बनाया.
11 छक्के: एक पारी में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाने वाले भारतीयों में अब उनका नाम भी शामिल हो गया है. इससे पहले मुरली विजय ने 2010 में ऐसा कारनामा किया था.
166 रन की साझेदारी: यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े, जो राजस्थान रॉयल्स के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई.
टीम रिकॉर्ड्स भी टूटे
राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले (6 ओवर) में 87 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर दर्ज किया.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 से ज्यादा के लक्ष्य को 25 गेंद बाकी रहते चेज कर लिया जो आईपीएल में 200+ लक्ष्य के सबसे बड़े अंतर से चेज का रिकॉर्ड है.
—————
दुबे
You may also like
मोतिहारी में 2 लाख रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखिए! थाने में पुलिसकर्मी को मारी गोली, घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती
सीवान की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं ओसामा साहेब, राजद के इस दिग्गज का कट सकता है पत्ता
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत. देखना पड़ता हैं गरीबी ⤙
Government scheme: सरकार बेरोजगार युवकों को इस योजना में देती है बीस लाख रुपए तक का लोन, जान लें आप