नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को पारंपरिक संबोधन देंगे। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने तथा आवश्यक सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत 171 विशेष अतिथि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि इन 171 विशेष अतिथियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, सीसीआईएस के बालक और बालिका, पीएम केयर्स के बच्चे, सीडीपीओ, डीसीपीओ, वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी तथा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर हमें याद दिलाते हैं कि सच्चा राष्ट्र निर्माण महिलाओं को सशक्त बनाने और बच्चों को संवारने से शुरू होता है। इस स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें सम्मानित करना उनके समर्पण को मनाने का हमारा तरीका है, जो एक मजबूत और समावेशी भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इन परिवर्तन के अग्रदूतों को सम्मानित करने में गर्व महसूस कर रहा है।———–
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं थाˈ आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
मानसून सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विस अध्यक्ष ने की बैठक
जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव की पुन: गणना को लेकर सुनवाई दो सप्ताह टली
एमपी-एमएलए के होते हैं चुनाव को छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेताˈ है दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह