-घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हरिद्वार, 10 मई . शहर के सबसे व्यस्त चौराहे चंद्राचार्य चौक पर देर रात एक फिल्मी दृश्य जैसा वाकया सामने आया, जिसमें हमला करने आया युवक ही अपने तमंचे से चली गोली से घायल हो गया. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.
दरअसल, घायल युवक सुमित चौधरी के साथ मनीष राठी और एक महिला भी थे. ये लोग एक दूसरे युवक अभिनव चौधरी से मारपीट कर रहे थे. उन्होंने पहले युवक को स्कार्पियो के अंदर मारा, फिर युवक को स्कॉर्पियो कार से खींचकर निकाल लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान एक हमलावर सुमित चौधरी ने तमंचे की बट से वार करने का प्रयास किया और इसी दौरान तमंचे से गोली चल गई और हमलावर सुमित चौधरी अपने ही तमंचे से चली गोली लगने से घायल हो गया. वहीं अभिनव चौधरी को भी चोट आई.
घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि गोली हमलावर के असलहे से चली और खुद उसी के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय कारोबारी ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा नजर आ रहा है. चौक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार युवक की पहचान की जा सके. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
आज से अजमेर के बाजार रात नाै बजे हो जाएंगे बंद
India-Pakistan tension: जैसलमेर और श्रीगंगानगर से चलने वाली इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द, फलोदी में बसों का संचालन बंद
उत्तराखंड में 'लुटेरी दुल्हन' का मायाजाल, शादी का झांसा देकर युवाओं को बना रहीं कंगाल ) “ ≁
पति ने पत्नी की पीट-पीट कर की हत्या
इस प्रोजेक्ट को नुक़सान पहुंचाने का आरोप भारत पर क्यों लगा रहा है पाकिस्तान?