खरगोन, 28 अप्रैल . खरगोन शहर के टेमला रोड पर साेमवार सुबह नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को लेकर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों के परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे. प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद है. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना साेमवार सुबह साढ़े 8 बजे की है. सफाईकर्मी पीएम आवास की मल्टी में सफाई करने के बाद टेमला रोड पर आयोजित भागवत कथा स्थल की सफाई के लिए जा रहे थे. रास्ते में पत्थर और सामने से आ रहे वाहन को बचाने के कोशिश में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. हादसे में 28 साल के ठेका सफाईकर्मी राजेश सोलंकी की मौके पर मौत हो गई. 12 अन्य सफाईकर्मी घायल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर की पसली में फ्रैक्चर है. सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही सफाईकर्मियों के परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक राजेश सोलंकी का शव देख कर जोर-जोर से रोने लगे. घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी और सीएमओ एमआर निगवाल जिला अस्पताल पहुंचे. सफाई मोर्चा अध्यक्ष संजय करौसिया ने पुष्टि की कि मृतक राजेश सहित सभी घायल ठेका सफाई कर्मचारी हैं.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
रूबीना दिलैक का ग्रीन साड़ी में देसी अवतार, झुमके ने खींचा फैंस का ध्यान
जिम्स ग्रेटर नोएडा में मरीजों के तीमारदारों को 10 रुपए में पौष्टिक भोजन, धन्वन्तरी अन्नपूर्णा केंद्र का शुभारंभ
बिजली और विनिर्माण सेक्टर के दम पर औद्योगिक उत्पादन मार्च में तीन प्रतिशत बढ़ा
पाकिस्तान के सामने बड़ा सवाल : नवाज ने पीएम शहबाज को दी क्या नसीहत?
तीन दोस्तों ने किराए पर लिया कमरा, दिन-रात बंद रखते थे किवाड़। गंजी पहन खेलते थे ऐसा खेल ⤙