संभल, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के संभल जिले के साधुमणि गंगा घाट किनारे जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में 14 ग्रामीण घायल हुए हैं. पुलिस ने कुल 17 नामजद और 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं.
मामला जिले में गुन्नौर तहसील क्षेत्र के जुनावई थाना के साधुमणि गंगा घाट से आगे खादर इलाके का है. गांव खिरकबारी टप्पा वैश्य और संत नगर के ग्रामीणों के बीच गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे विवाद हुआ. गांव संत नगर निवासी अंतराम पुत्र साहब सिंह और गांव खिरकबारी टप्पा वैश्य निवासी दानवीर पुत्र चरण सिंह के बीच जमीन जोतने को लेकर टकराव हुआ था. थाना प्रभारी मेघपाल सिंह ने बताया कि रूपकिशोर, सोपाली, हीरा (निवासी संतनगर) और बबलू, भुवनेश, अंकित (निवासी खिरकबारी टप्पा वैश्य) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने दरोगा संदीप कुमार की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक पक्ष से अंतराम पुत्र साहब सिंह, हीरा, तोताराम, राजेश, रुपकिशोर, सौपाली पुत्र अंतराम, भगवानदास और रामदास पुत्र बिजेंद्र (निवासी रामनगर टप्पा वैश्य) को नामजद किया गया है. दूसरे पक्ष से दानवीर पुत्र चरण सिंह, दीपक, भुवनेश, राजीव, बब्लू पुत्र अनार सिंह, अंकित पुत्र शिशुपाल, अनेक सिंह, अनार सिंह पुत्र ज्ञान सिंह और संकित पुत्र ऋषिपाल सहित 14 अज्ञात लोगों पर बीएनएसएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 352, 351 (3) और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव तो खेसारी से मनोज तिवारी की मुलाकात, देख तमाशा पॉलिटिक्स का!

आज भगवान् सूर्य की कृपा से इन राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगी बड़ी सफलता, जाने आज किसे लेन-देन में बरतनी होगी सावधानी

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की बातचीत नाकाम, तालिबान सरकार ने दी ये चेतावनी

Success Story: 5 करोड़ की नौकरी को मारी लात, स्टैनफोर्ड का पीएचडी ऑफर भी छोड़ा, अब ऐसा किया काम कि हिल गई दुनिया

Weekend Ka Vaar Promo: तान्या और फरहाना पर निकला घरवालों का गुस्सा, डबल एविक्शन से उड़े होश, गौरव भी शॉक में





