शिमला, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के बीच शिमला जिला के ठियोग क्षेत्र के गल्लू मदिर के पास बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब सेब से भरा एक ट्रक (नंबर UP70 LT 1585) अचानक आग की चपेट में आ गई। चलते ट्रक में उस समय ड्राइवर अनिल और कंडक्टर विमलेश कुमार सवार थे। जैसे ही ट्रक से धुआं और आग की लपटें उठीं, दोनों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के कारण ट्रक में लदी सेब की अधिकांश पेटियां जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इंजन गर्म होने व शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है। ट्रक में लाखों रुपये का सेब लदा था और इसे अप्पर शिमला से बाहरी राज्य की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ को लेकर भारत पर साधा निशाना, व्यापारिक संबंधों को 'एकतरफा' बताया
पीएम मोदी को अपशब्द कहना अस्वीकार्य, कांग्रेस ने मुसलमानों को तुष्टीकरण की राजनीति का बनाया शिकार: किरेन रिजिजू (आईएएनएस साक्षात्कार)
हरियाणा : लुधियाना में बारिश और बुड्ढा नाले के ओवरफ्लो से जलभराव, मेयर इंद्रजीत कौर ने लिया जायजा
ओडिशा : उडाला में सामूहिक बलात्कार का झूठा आरोप, जेल से रची गई साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश
मौसा` ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया