अलीगढ़, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . आतंकवादी और बम होने की जानकारी मिलने पर Uttar Pradesh के जनपद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर sunday सुबह विक्रमशिला ट्रेन को रोकी गई. सूचना पाकर आरपीएफ-जीआरपी ने ट्रेन की सघन तलाशी ली. ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके 42 मिनट के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया.
आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम काे सुबह 5:20 बजे भागलपुर से आनंद विहार जा रही नॉनस्टॉप (12367) विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकवादी और बम होने की सूचना मिली. इसके बाद ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर सुबह 5:58 बजे रोका गया.
सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर, डॉग स्क्वायड व बमनिरोधक दस्ते की मदद से संयुक्त सघन चेकिंग की. इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, विस्फोटक आदि सामान नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. कई ट्रेनों की जांच की गई. दो दिनों पहले भी एक ट्रेन में बम की अफवाह ने परेशान किया था.
—————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

'मैं अब भी गहरी तकलीफ़ में हूं', एयर इंडिया विमान हादसे में अकेले ज़िंदा बचे शख़्स की आपबीती

खुलˈ गया राज: इसलिए कुल्फी वाला बर्फ में मिलाता है नमक, जानकार नहीं होगा यकीन﹒

Delhi News: दिल्ली वालों की बल्ले-बल्ले, पानी के बकाया बिल को लेकर आई सबसे बड़ी खुशखबरी

दूधˈ में लौंग डालकर पी लें पुरुष फिर देखिए ये चमत्कारी फ़ायदा﹒

पाकिस्तानी फौज का दीन-ईमान सब डॉलर है... पाक एक्सपर्ट ने खोल दी पोल, बताया कैसे अमेरिका को दिया धोखा





