मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने समीक्षा बैठक ली
सोनीपत, 21 अप्रैल . सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) शहर की पेयजल और
सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करेगा. यह जानकारी शहरी
विकास के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित विकास कार्यों
की समीक्षा बैठक के दौरान दी.
ढेसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कुंडली नगर पालिका
के लिए स्वीकृत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज लाइन की टेंडर प्रक्रिया
एक सप्ताह में पूरी करें. साथ ही, एसटीपी निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि को तुरंत
नगर पालिका से एसएमडीए को हस्तांतरित किया जाए. उन्होंने बताया कि नगर निगम सोनीपत
की कुछ प्रमुख संपत्तियों को जल्द एसएमडीए को ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे मास्टर रोड,
पेयजल और सीवरेज जैसी मास्टर सर्विसेज़ के विकास कार्य प्राधिकरण द्वारा किए जा सकें.
ताऊ देवीलाल पार्क के विकास की जिम्मेदारी भी एसएमडीए को दी जाएगी, जिसका हस्तांतरण
कार्य जल्द पूरा किया जाएगा.
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सेक्टर-4 में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिसे एसएमडीए निरीक्षण कर आगे बढ़ाएगा. इसके
अलावा, ढेसी ने खरखौदा क्षेत्र के लिए समेकित विकास योजना बनाने और यमुना में बिना
शोधित जल के बहाव को रोकने के भी निर्देश दिए. इस बैठक में एसएमडीए की सीईओ मोना श्रीनिवासन,
नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, डिप्टी सीईओ वीना हुड्डा, एसडीएम सुभाष सहित सभी विभागीय
अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश का शव उनके घर पर मिला, बेटे ने क्या लगाया आरोप
100 Rupees Note : आपके पास भी ₹100 के नोट हैं तो जान लें RBI का नया नियम ι
जीजा का साली से बात करना कोई जुर्म नहीं, एक अजीबोगरीब केस में जज ने सुनाया ये अहम फैसला ι
पति-पति जल्द खुलवाएं ये खाता, फिर हर महीने होगी 5550 रुपये की इनकम, यहां जानिए उसकी पूरी डिटेल ι
बुर्का पहनकर बेटी ने मां के घर डाला डाका, पुलिस ने जब किया खुलासा तो कारण जान सब हैरान ι