फिरोजाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद फिराेजाबाद में थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध को गोली मार दी। घायल हालत में वृद्ध काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नसीरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव नगला टीका राम निवासी चंदन सिंह बीती देर रात शहर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, तभी अज्ञात लाेगाें ने उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे। उन्हाेंने चंदन काे घायल देख पहले शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गोली लगने से घायल वृद्ध ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा है। इस विवाद में ही उन्हें गाेली मारी गई है। मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर घटना की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
——————
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
अनूपपुर: अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय के 9वीं के छात्र ने लगाई फासी
सिवनीः सिवनी पुलिस की गुंडा परेड, अवैध कार्यों में संलग्न 80 से अधिक आरोपितों की परेड कराई गई
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी पुलिस को 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश
सैयदा हमीद के 'बांग्लादेशी प्रेम' पर भाजपा का हमला, कहा- अपने घर में क्यों नहीं रख लेतीं
डाक विभाग ने 'लालबागचा राजा' के नाम विशेष पोस्टकार्ड जारी किया, मंडल ने जताया गर्व