दोस्त के साथ ललितपुर से झांसी आ रहा था,राजस्थान के लिए पकड़नी थी ट्रेन
झांसी, 4 मई . वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पर चलती ट्रेन से उतरते वक्त सूरत के व्यापारी का पैर फिसल गया. इससे वह प्लेटफार्म के नीचे गिर गया. उसका कमर से नीचे का हिस्सा प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया. इससे वह ट्रेन के साथ गोल-गोल घूमने लगा और बुरी तरह घायल हो गया. नेवी के अधिकारी ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी उसकी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.
गुजरात के सूरत निवासी मोहित (29) पुत्र रेवाचंद्र कपडे़ का काराेबार करते थे. वह अपने दाेस्त प्रशांत के साथ काराेबार के सिलसिले में ललितपुर आए हुए थे. प्रत्यक्षदर्शी दोस्त प्रशांत के मुताबिक दोनों लोग शनिवार रात को ट्रेन से ललितपुर से राजस्थान के ब्यांवर जा रहे थे. झांसी से ट्रेन बदलनी थी. रात करीब 1:20 बजे दोनों झांसी पहुंचे थे. प्रशांत मोहित से दो-तीन यात्रियों के पीछे था. मोहित ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की. उसने पीठ पर बैग भी टांग रखा था. उतरते वक्त पैर फिसलने से मोहित प्लेटफार्म के नीचे गिर गया. ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रशांत ने बताया कि उसके गिरने पर लोग चिल्लाने लगे तो प्लेटफार्म पर मौजूद एक नेवी के अधिकारी ने मोहित को खींचकर निकाला. तब तक मोहित बुरी तरह घायल हो चुका था. अधिकारी ने मोहित को सीपीआर दिया और काफी मदद की. इसके बाद प्रशांत मोहित को लेकर मेडिकल कॉलेज भागा. वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
झांसी रेलवे के पीआरओ मनाेज कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
दिल्ली से महाराष्ट्र जा रही फ्लाइट में पुरुष यात्री ने एयर होस्टेस के साथ की छेड़छाड़, गिरफ्तार
यह द्वीप बिल्ली प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है; यहाँ मनुष्यों की अपेक्षा बिल्लियों के लिए अधिक वास्तविकता
बीजी कॉल पर कंप्यूटर जनरेटेड आवाज से भिड़ी दादी, फटकार लगाती हुए बोली– तू क्यों दे रही फिर उत्तर.. 〥
वॉशिंग मशीन में कपडे डालने से पहले शख्स भूल गया अपनी जेबें खाली करना, हुआ जोरदार धमाका -Video 〥
कमर दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय!