गौतम बुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . थाना सेक्टर 20 में एक व्यक्ति ने दो लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर उन्होंने उनसे तथा कुछ अन्य लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि उमेश कुमार शाह पुत्र छबीला शाह ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें विदेश में नौकरी करने जाना था. वह आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन है. पीड़ित के अनुसार उसने अपने मामा रामबाबू से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि आप धनंजय माझी जो फरीदाबाद में रहता है, उससे बात कर लो. मैं भी उससे विदेश जाने के लिए बात की है. पीड़ित के अनुसार वह धनंजय माझी के फरीदाबाद स्थित ऑफिस गया. धनंजय माझी ने उससे कहा कि रूस में नौकरी लगवाने के लिए 80 हजार रुपये लगेंगे. पीड़ित ने तीन बार में उससे विभिन्न बैंक अकाउंट में से 80 हजार रुपये दे दिया. पीड़ित के अनुसार जब धनंजय माझी ने उसे विदेश नहीं भेजा तो, उसने उससे बात की. माझी ने कहा कि सेक्टर 18 में मेरा एक अन्य ऑफिस है. वहां पर रीना ठाकुर मिलेगी. पीड़ित वहां पर गया तो रीना ठाकुर ने कहा कि 5 हजार रुपये पासपोर्ट के लिए दे दो. पीड़ित ने उसे 2 सितंबर वर्ष 2025 को 5 हजार रुपये दे दिया. पीड़ित के अनुसार वह अपने मामा के साथ धनंजय के पास पहुंचा तो उसने उसका पासपोर्ट वापस कर दिया और कहा कि आपके काम के लिए एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये दिया हूं. जल्दी आपको विदेश भेज दूंगा. पीड़ित के अनुसार जब वह 13 सितंबर को सेक्टर 18 स्थित ऑफिस गया तो ऑफिस बंद मिला. पीड़ित के अनुसार उसके मामा तथा दर्जन भर अन्य लोगों से आरोपित धनंजय माझी और रीना ठाकुर ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

अस्तागत सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब

मुख्यमंत्री ने 'नियुत मोइना 2.0' योजना के तहत चेक वितरण किया शुरू

मध्य प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में परिवहन सचिव मनीष सिंह की नियुक्ति के आदेश को चुनौती नोटिस जारी

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले




