देहरादून, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को उनकी जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंत एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, समाजसेवी और कुशल प्रशासक थे। उनके विचार हमें सदैव जनसेवा और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने आज सुबह अपने सरकारी आवास में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री रहते हुए पं. गोविंद बल्लभ पंत की आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. पंत ने देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगारी प्रथा और जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष कर समाज में व्याप्त इन बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई। हिन्दी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कराने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गोविन्द बल्लभ पंत का प्रेरणादायी नेतृत्व देशवासियों के लिये सदैव प्रेरणादायी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Pregnancy Care: डिलीवरी के बाद बाल झड़ने का डर? एक्सपर्ट्स बता रहे हैं असली वजह और उपाय
प्रेमानंद महाराज के इस्लाम` को लेकर बयान पर उठा विवाद, विरोधियों ने उठाए सवाल
जयपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का खुलासा, यात्री के बैग से बरामद हुआ करोड़ों का गांजा
चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को पॉक्सो अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा
100 साल पहले हुई थी` वाघ` बकरी चाय की स्थापना, ऊंच नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश