बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर वकील के अवतार में कोर्ट रूम में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। हिट फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी ‘जॉली एलएलबी 3’ में वह अपने फैंस को दमदार बहस, चुटीले संवाद और भरपूर मनोरंजन का नया पैकेज देने वाले हैं। ‘जॉली एलएलबी 2’ में अपने इंटेंस और मस्तीभरे अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके अक्षय ने यह साबित किया है कि कोर्ट रूम ड्रामा उनके लिए नैचुरल ज़ोन है। चाहे गंभीर बहस का तीखापन हो या सही समय पर किया गया हल्का-फुल्का मज़ाक, अक्षय के पास वह खास अंदाज़ है जो उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाता है।
इस बार ‘जॉली एलएलबी 3’ में हंसी और ड्रामा का तड़का पहले से भी ज्यादा जोरदार होने वाला है। टीज़र के रिलीज होते ही दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कहानी में फिर से मिलेगा हास्य का मज़ा, इमोशन की गहराई और सोचने पर मजबूर करने वाले पल। सबसे खास बात, इस बार कोर्ट में होगा ‘जॉली बनाम जॉली’, क्योंकि अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी भी अपने मशहूर किरदार में वापसी कर रहे हैं। इनके साथ सौरभ शुक्ला भी नज़र आएंगे, जिन्हें इस फिल्म की रूह कहा जाता है।
फिल्म का लेखन और निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जबकि इसे आलोक जैन और अजीत अंधारे ने प्रोड्यूस किया है। मेकर्स का कहना है कि इस बार दांव पहले से कहीं ऊंचा होगा, कहानी में ह्यूमर और सामाजिक संदेश, दोनों का दमदार मेल देखने को मिलेगा। दर्शकों के लिए इंतज़ार अब ज़्यादा लंबा नहीं है, क्योंकि ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
————–
(Udaipur Kiran)
You may also like
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गईˈ थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और बेटीˈ की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
आज आजादी के दिन माँ लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों को मिलेगी फाइनेंशियल फ्रीडम, वीडियो में जाने किसके कारोबार और नौकरी में होगी चौतरफा वृद्धि ?
धर्मस्थल मामले में नया खुलासा! 17 जगह खुदाई के बाद पुलिस को मिले सिर्फ दो सुराग, अब लेगी नार्को टेस्ट का सहारा
'तुम भूत के साये में हो.....कहकर दो लड़कों ने बर्बाद कर दी 17 वर्षीय नाबालिग की जिंदगी, होटल ले जाकर किया रेप