जम्मू, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज चुनावी वादों को पूरा करने में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार की घोर विफलता की कड़ी आलोचना की. नगरोटा विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिव्यानी राणा के पक्ष में प्रचार करते हुए एक जनसभा को संबोधित करते हुए चुघ ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार का प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे काला अध्याय होगा जिसके दौरान अब्दुल्ला परिवार लोगों के लिए कुछ भी नहीं कर सका.
चुघ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से दिव्यानी की सफलता के लिए पूरी लगन से काम करने का आह्वान किया और उनके पिता देवेंद्र राणा, जो वर्तमान विधायक थे और जिनके असामयिक निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा, को श्रद्धांजलि अर्पित की. अब्दुल्ला परिवार पर कड़ा हमला बोलते हुए चुघ ने कहा कि जब भी वे सत्ता में आए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों को भूलकर अपनी तिजोरियाँ भरने का प्रयास किया.
चुघ ने कहा कि जमीनी स्तर पर उमर अब्दुल्ला सरकार केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए पूरी तरह से निराशाजनक रही है. चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में कई उपलब्धियाँ हासिल की गई हैं जिसका प्रमाण जम्मू-कश्मीर में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता है और अब समय आ गया है कि जम्मू-कश्मीर के लोग एनसी सरकार को करारा जवाब दें और भाजपा के पक्ष में निर्णायक जनादेश दें.
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like

झारखंड: गढ़वा में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, बच्ची जख्मी

Pratika Rawal को रिप्लेस कर सकती हैं ये 3 खिलाड़ी, Australia के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में India के लिए कर सकती हैं ओपनिंग

बंद कमरे में विधवा बहू कर रही थी ऐसी हरकत, देखते` ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव

छठ पूजा: मुख्यमंत्री योगी बोले- लखनऊ का कोई ड्रेनेज या सीवर गोमती में नहीं गिरेगा

Valid Documents Required For SIR : SIR के लिए दिखाने होंगे कौन से दस्तावेज, कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति? सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सब बताया




