रांची, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के सदर थाना क्षेत्र के पीएचईडी पहाड़, फुचका टोली से एक अज्ञात युवती के शव बरामदगी मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपितों में बुटी मोड़ शिवाजी नगर निवासी जयपाल सिंह, पुत्र धीरज कुमार सिंह और करण कुमार सिंह शामिल है. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, मृतका का सिम, तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
सिटी एसपी पारस राणा ने प्रेस वार्ता में sunday को बताया कि 29 सितंबर को एक युवती का शव बरामद किया था. मामले की जांच को लेकर एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जांच में यह पता चला है कि युवती की हत्या 80 हजार रुपये के बकाये को लेकर की गई थी.
सिटी एसपी ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम के सहयोग से यह पता लगाया कि मृत युवकी का नाम तनु है और वह ओरमांझी थाना क्षेत्र के श्रवण नायक की पुत्री थी.
गिरफ्तार आरोपितों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपित जयपाल सिंह पर मृतका तनु का 80 हजार रुपया बकाया था. वह इस राशि को लौटाना नहीं चाहता था. जब तनु ने पैसे के लिए दवाब बनाया तो जयपाल सिंह ने उसे पीएचईडी पहाड़ पर बुलाया.
जब तनु पहाड़ पर पहुंची तो जयपाल सिंह और उसके दोनों पुत्र ने उसके मोबाइल से फोन पे के जरिये और 50 हजार रुपये ले लिया. इसके साथ ही निर्ममता से उसकी हत्या कर दी. आरोपित जयपाल सिंह लोहरदगा का रहने वाला है. पुलिस ने घटना में शामिल उसके दोनों पुत्र धीरज कुमार सिंह और करण कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में भारत में उपभोग में सुधार आने की उम्मीद : रिपोर्ट
भारत में जनवरी-सितंबर अवधि में 59.6 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस की हुई लीजिंग
Speculation About Maithili Thakur Contesting Bihar Assembly Elections : मैथिली ठाकुर को क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है बीजेपी? इस वजह से लग रही अटकलें