गुमला, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में एक नाबालिग संजू उरांव ने बीती रात फांसी लगाकर रहस्यमय तरीके से आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार संजू उरांव बुधवार की रात अपने दादा दादी के साथ खाना खाया. उसके बाद अपने कमरे में सोने चला गया. उसके दादा-दादी भी अपने कमरे में सोने चले गए. गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने देखा कि घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ में रस्सी के सहारे संजू का शव लटक रहा है. इसकी सूचना पहले पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र उरांव को दी गई.
इसके बाद पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र उरांव ने घाघरा थाना को घटना की पूरी जानकारी दी. लेकिन घटना के बाद तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार नाबालिग की यह हत्या के पीछे कौन हो सकता है. मृतक का पिता बाहर काम करने गया है और उसकी मां का निधन विगत कुछ साल पहले ही हो चुका है. मृतक नबालिक संजू गांव में अपने दादा-दादी के साथ ही घर पर रहता था.
खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

जया बच्चन ने धर्मेन्द्र के लिए किया था प्यार का इजहार, कहा था- पहली बार देखा तो घबरा गई, ग्रीक गॉड जैसे लगे

Chhath Puja 2025 Vrat Ke Niyam : छठ के व्रत में महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करें और क्या न करें

'किस किसको प्यार करूं 2' हो रही है इस दिन रिलीज, कपिल शर्मा की बीवी बनीं 'आश्रम' की बबीता और BB17 की आयशा खान

पेट्रोल पंप वाले पर ऐसा भड़के 'SDM साहब' कि गाड़ी से उतरकर जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ उसका CCTV वायरल

दुनिया को बांस देने में चीन के बाद मोगली लैंड भी आगे...यहां तैरता है जंगल, झील में बहता है मीठा पानी, नगा आंदोलन यहीं पनपा




