रांची, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन ने शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर बैठक की। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में शहर की सड़कों और फ्लाईओवर की मरम्मति के काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि दुर्गापूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु रांची आते हैं, ऐसे में यातायात सुचारू रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में मरम्मत और कनेक्टिविटी रोड का काम मिशन मोड में किया जाये और समय से पहले पूरा किया जाए। उपायुक्त ने विशेष तौर पर जोर दिया कि पंडालों, मंदिरों और मुख्य बाजारों से जुड़ी सड़कों का काम सबसे पहले निपटाया जाए ताकि पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके। साथ ही निर्माण कार्यों जारी रहने को दौरान आम जनता को कम से कम असुविधा हो।
भजन्त्री ने शहरवासियों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों में सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है, इसलिए इस मौके पर शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाना सभी की जिम्मेदारी है। मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी उम्र` के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
Choti Diwali 2025: नरक चतुर्दशी पर करें ये खास पूजा, दूर होगा अकाल मृत्यु का डर
Vastu Tips : घर में आएगी खुशियां और बरसने लगेगा पैसा, बस ये 5 आसान वास्तु टिप्स आज़माएं
Durgapur rape case: ममता बनर्जी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- नारीत्व के नाम पर हैं कलंक