– उदालगुड़ी में किया ‘चिलाराय भवन’ का उद्गाटन
उदालगुड़ी (असम), 27 मई . राज्य के जल संसाधन आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने मंगलवार को उदालगुड़ी जिले में ‘चिलाराय भवन’ की आधारशिला रखी. यह भवन कोच राजबंशी विकास परिषद् की विशेष सहायता से बनाया जाएगा और यह उदालगुड़ी जिला कोच राजबंशी सम्मेलन का मुख्यालय होगा.
इस अवसर पर मंत्री हजारिका ने कहा कि यह भवन जिले में समुदाय के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य में सभी जाति, धर्म और समुदायों के विकास के लिए तेज़ी से योजनाएं लागू की जा रही हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोच राजबंशी समुदाय के समग्र विकास के लिए कोच राजबंशी विकास परिषद और कामतापुर स्वायत्त परिषद की स्थापना की गई है. साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में रहने वाले कोच राजबंशियों के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार सुनिश्चित कर रही है कि समुदाय को सभी योजनाओं और अधिकारों का पूरा लाभ मिले.
उदालगुड़ी जिले के संरक्षक मंत्री के रूप में हजारिका ने आश्वासन दिया कि वे जिले का नियमित दौरा करेंगे और कोच राजबंशी समुदाय के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दिलीप सैकिया, विधायक दिगंता कलिता, पूर्व सांसद पल्लब लोचन दास, कोच राजबंशी विकास परिषद के अध्यक्ष कुमार प्रणब नारायण देव, अखिल असम कोच राजबंशी सम्मेलन के महासचिव रणादित्य कुमार बर्मन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल
Rajasthan : 41 जिलों में होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, जारी किए गए ये आदेश...
बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बने मंत्री काश्यप