धर्मशाला, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . स्कूल लीडरशिप स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत Monday को स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ. जिसमें जिला भर के सौ स्कूल मुखिया भाग ले रहे हैं. ट्रेेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य स्कूल हेड के स्किल को और निखारने की जरूरत है, जिसके चलते इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं.
डा. निशा कटोच स्कूल लीडरशिप डिवेलपमेंट कोआर्डिनेटर सेकेंडरी लेवल डाइट धर्मशाला ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत हर शिक्षक व स्कूल हेड का हर साल 50 घंटे का कैपासिटी बिल्डिंग का कार्यक्रम होना चाहिए, ताकि वर्तमान दौर में शिक्षा में जो बदलाव आ रहे हैं, उसके अनुरूप वे अपने स्कूल को नई तकनीक तैयार कर सकें. पिछले वर्ष इस कार्यक्रम के तहत जिला कांगड़ा को टारगेट नहीं मिल पाए थे. समग्र शिक्षा के तहत स्कूलों में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं, क्योंकि समय-समय पर कई गतिविधियां संचालित की जाती हैं. शिक्षा केवल सिलेबस पूरा करवाना ही नहीं है, बल्कि बच्चों का संतुलित व्यक्तित्व विकास भी सुनिश्चित करना जरूरी है, इसी संदर्भ में ट्रेनिंग में पूरा फोकस रखा जाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक

कोलकाताˈ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप﹒

राजाˈ मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला﹒





