मेलबर्न, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) ।ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस की वापसी हुई है। उनके साथ मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और जेवियर बार्टलेट की भी टीम में वापसी हुई है, जिससे अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टॉइनिस की दावेदारी मज़बूत हो गई है।
36 वर्षीय स्टॉइनिस पिछले एक साल से न तो सेंट्रल और न ही स्टेट कॉन्ट्रैक्ट में थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार नवंबर 2024 में खेला था। इस साल फरवरी में उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन टी20 लीग्स में लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स और द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए अहम भूमिकाएं निभाईं और दोनों टीमों को फाइनल तक पहुँचाने में योगदान दिया।
हालांकि, विश्व कप टीम में जगह बनाना स्टॉइनिस के लिए आसान नहीं होगा। मिडिल ऑर्डर ऑलराउंडर की भूमिका के लिए कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और मिच ओवेन भी दावेदार हैं। ग्रीन न्यूज़ीलैंड सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि वे घरेलू एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड क्रिकेट पर ध्यान देंगे। वहीं ओवेन चोट (कन्कशन) से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं।
मैथ्यू शॉर्ट भी चोट (साइड स्ट्रेन) से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं। एलेक्स कैरी और आरोन हार्डी को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल खिलाड़ियों की जगह मिली थी, लेकिन अब वे बाहर हो गए हैं। तेज़ गेंदबाज़ नाथन एलिस पितृत्व अवकाश के कारण इस दौरे से अनुपस्थित रहेंगे।
इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे—मिचेल स्टार्क, जिन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और पैट कमिंस, जो पीठ की चोट से उबर रहे हैं और एशेज के लिए फिटनेस हासिल करने की कोशिश में हैं।
तीन मैचों की टी20 सीरीज माउंट माउंगानुई में 1, 3 और 4 अक्टूबर को खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम (टी20 बनाम न्यूज़ीलैंड):
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टॉइनिस, एडम ज़ैम्पा।
—
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
पंडित किशन महाराज : जब तबले के जुनून में छोड़ दी थी परिवार की शादी की दावत
जब खलनायक बन गए दर्शकों के चहेते : विलेन और कॉमेडी का संगम हैं शक्ति कपूर और गोविंद नामदेव
कॉमेडियन कीकू शारदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से ले रहे हैं ब्रेक, सामने आई ये वजह
नौसेना का स्क्वाड्रन पहुंचा सेशेल्स, 'महासागर' दृष्टि को मिला नया आयाम
उत्तम कुमार : मुश्किलों भरा था 'फ्लॉप मास्टर जनरल' से 'महानायक' बनने तक का सफर, मेहनत से बदली थी किस्मत