अगली ख़बर
Newszop

नामीबिया ने रचा इतिहास: आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को हराकर किया T20I क्रिकेट में सनसनीखेज उलटफेर

Send Push

विंडहोक, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). नामीबिया ने Saturday को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक हैरतअंगेज उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका जैसी दिग्गज टीम को हरा दिया. विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नामीबिया ने 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत दर्ज की. यह मैच नामीबिया के लिए खास इसलिए भी रहा क्योंकि टीम ने पहली बार अपने घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल मुकाबला खेला.

साउथ अफ्रीका ने पहले Batsman ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 134 रन बनाए. टीम की ओर से जेसन स्मिथ ने 31 रन की पारी खेली, जबकि Captain डोनोवन फरेरा (4), क्विंटन डिकॉक (1) और रीजा हेंड्रिक्स (7) जैसे Batsman नाकाम रहे. नामीबिया की ओर से रूबेन ट्रम्पेलमैन ने तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया.

नामीबिया की संघर्षपूर्ण जीत — आखिरी गेंद तक रोमांच बरकरार
लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत धीमी रही. ओपनर लौरेन स्टीनकैंप (13) और जान फ्राइलिंक (13) जल्दी आउट हो गए. Captain गेरहार्ड इरास्मस ने 21 रन जोड़े, जबकि जान निकोल लोफ्टी-ईटन सिर्फ 7 रन ही बना सके. 84 रन पर आधी टीम आउट हो चुकी थी, लेकिन विकेटकीपर जेन ग्रीन (23 गेंदों में नाबाद 30 रन, 2 चौके, 1 छक्का) ने मोर्चा संभाला.

अंतिम ओवर में नामीबिया को 11 रनों की जरूरत थी.

  • पहली गेंद पर ग्रीन ने छक्का जड़ा.

  • दूसरी गेंद पर सिंगल लिया.

  • ट्रम्पेलमैन ने तीसरी गेंद पर दो रन और चौथी गेंद पर एक रन जोड़ा.

  • पांचवीं गेंद डॉट रही.

  • आखिरी गेंद पर ग्रीन ने मिडविकेट के ऊपर चौका मारकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

ट्रम्पेलमैन तीन विकेट और नाबाद 11 रन के साथ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

फुल मेंबर टीम के खिलाफ नामीबिया की चौथी जीत
यह जीत नामीबिया के लिए ऐतिहासिक रही. उसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी बार किसी फुल मेंबर नेशन को हराया है. इससे पहले नामीबिया ने आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका को मात दी थी. साउथ अफ्रीका को दूसरी बार किसी एसोसिएट टीम से हार का सामना करना पड़ा है — इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में एडिलेड में नीदरलैंड ने उसे हराया था.

दिलचस्प बात यह है कि नामीबिया ने दूसरी बार टी20 मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की है. इससे पहले 2022 में उसने बुलावायो में जिम्बाब्वे को हराया था.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें