जयपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोशनी और खुशियों के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर उपChief Minister दीया कुमारी ने मंगलवार Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान उपChief Minister ने Chief Minister और उपChief Minister को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कीं.
दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है और यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए. उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना भी की. Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी उपChief Minister दीया को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में शांति,सौहार्द और विकास के संकल्प को दोहराया. वही Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी दीया कुमारी के शुभकामना संदेश के लिए आभार जताया और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
'राजद की जीविका लूट, हत्या और शराब का कारोबार', तेजस्वी के वादे पर अजय आलोक ने तो 'धुआं-धुआं' कर दिया
अमेरिका से 1000 गुना तेज AI चिप, चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसा कारनामा कर फिर किया हैरान
चलवाओ गन मशीनें, हम सीना अड़ा देंगे... वो मुस्लिम बेटा, देशभक्ति के लिए जिसकी आज भी लोग खाते हैं कसमें
दीपावली पर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और हैंडीक्राफ्ट जैसे उत्पादों की बिक्री बढ़ना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत : अर्थशास्त्री
देवेन वर्मा : बॉलीवुड के 'सबसे प्यारे' हास्य कलाकार, जिन्होंने बनाई अपनी अलग पहचान