-एटीसी से क्लिरेंस मिलने के बाद दोपहर सवा बारह बजे से फिर शुरू हुई हेलिकॉप्टर सेवारुद्रप्रयाग, 10 मई . उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए दो घंटे तक हेलीकॉप्टर सेवा बंद रहने के बाद दोबारा से शुरू हो
गई है. एटीसी से क्लिरेंस मिलने के बाद आज दोपहर सवा बारह बजे से हेलिकॉप्टर सेवा पुन: सुचारु हो गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते शनिवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने चारधाम में हेलिकॉप्टर सेवा को अग्रिम आदेश तक रोक दिया था. इस दौरान बहुत से यात्री मायूस हो गये थे. इसको लेकर केदारनाथ यात्रा पर आये कई यात्री हेली कंपनियों के कार्यालय में जानकारी जुटाते रहे. वहीं, दोपहर 12.15 बजे एटीसी से क्लिरेंस मिलते ही हेलिकॉप्टर सेवा केसुचारु होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली.
इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जारी संदेश में कहा है कि केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा सुचारु है. उन्होंने कहा कि सरकार यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुलभ यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है. 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक चार लाख श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शासन एक-एक यात्री और पर्यटक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. दूसरी तरफ यूकाडा की सीईओ मोनिका ने बताया कि शनिवार को सुबह भारत-पाक के तनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में हेली सर्विसेज को एनओसी नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से चारधाम यात्रा में लगी हेलीकॉप्टर सर्विसेज बाधित हो गई थीं. कुछ समय बाद फिर से सभी चारों धामों में हेली सर्विसेज को सुचारु कर दिया गया है.
——————
/ दीप्ति
You may also like
Tesla : सेल्फ ड्राइविंग फीचर जो ड्राइविंग को बनाता है सुविधाजनक, टेस्ला के वायरल वीडियो ने खोल दी आंखें
बॉर्डर तनाव के बीच अलवर में लगा सख्त प्रतिबंध! ड्रोन, आतिशबाजी और बैलून उड़ाना बैन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
'इतने झूठे हैं कि कुरान के उद्देश्य को समझना ही नहीं चाहते', असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा
Kia : अब से बाजार में नहीं दिखेगी 'ये' Kia कार! कंपनी ने बताया कारण
1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई सीजफायर की गुहार