नाहन, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल संगड़ाह की खड़चियॉ से सियूं ,कॉडुवा ,कुन्टी वाला को जोड़ने वाली लिक रोड मूसला धार बारिश के चलते भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर मलबा और गीली मिट्टी जमा होने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी दौरान नागेन्द्र सिंह कमल की एक ऑल्टो 800 कार (HP 79 0818) इस क्षतिग्रस्त सड़क पर फंस गई। स्थिति बेहद संवेदनशील थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस और एकता का परिचय देते हुए मलबे और कीचड़ से जूझते हुए कार को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
स्थानीय विजय कुमार ने बताया कि यह गाड़ी क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग में फस गयी थी जिसपर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सड़क को ठीक करके उसे सुरक्षित निकाल दिया। कार चालक मनेंद्र ने बतायाकि कच्ची व गीली मिटटी होने के कारण कार निकालना बहुत कठिन कार्य था मगर क्षेत्र के युवाओं ने आगे बढ़कर उनकी मदद की और कार को बाहर निकाला।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
Pathum Nissanka ने तोड़ा Tillakaratne Dilshan का रिकॉर्ड, बने श्रीलंका के तीसरे सबसे बड़े टी20 रन स्कोरर
Bihar Band Today: आज दोपहर तक सत्ताधारी पार्टी का बिहार बंद, क्या रहेगा चालू और किस पर पड़े असर, देखें
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
MP: दुष्कर्मी के घर भेजी थी पीड़िता, जेल से वापस आकर फिर रेप किया, CWC अध्यक्ष, DPO सहित 11 पर एफआईआर