यमुनानगर, 16 मई . मादक पदार्थ विरोधी सेल की टीम व राजकीय रेलवे पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन यमुनानगर- जगाधरी पर नशे के खिलाफ संयुक्त चेकिंग कर जागरूकता अभियान चलाया गया.
मादक पदार्थ विरोधी सेल के इंचार्ज ऋषिपाल व राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से बताया कि नशे के विरुद्ध आज यह चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया गया है. जिसमें रेलवे स्टेशन यमुनानगर-जगाधरी क्षेत्र सहित ट्रेनों पर भी अवैध रूप से नशा लाने और ले जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.
उन्होंने बताया कि यह एक तरह का रोजमर्रा चेकिंग अभियान का हिस्सा है.
यमुनानगर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ संवेदनशील जिला है, इस कारण से यहां पर सुरक्षा और चेकिंग का विशेष ध्यान रखा जाता है ताकि जिले में बढ़ते नशे और अपराध के विरुद्ध अंकुश लगाया जा सके.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
आंख दिखाओगे, तो घर में घुसकर मारेंगे, सेना पर संदेह करने वाले देशद्रोही : आनंद दुबे
भारतीय सेना पर गर्व, हम कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ : दीपेंद्र सिंह हुड्डा
'आप' ने 10 साल के शासन में बस मार्शलों से लेकर डॉक्टर के जीवन से किया खिलवाड़ : वीरेंद्र सचदेवा
राष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया
'स्किल इंडिया' की मेटा के साथ साझेदारी, व्हाट्सऐप पर रोजगार की लाइव जानकारी