अगली ख़बर
Newszop

स्वच्छ भारत अभियान : मानव उत्थान सेवा समिति ने की गंगा घाटों की सफाई

Send Push

हावड़ा, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति ने 27 और 28 सितंबर को देश के हर जिले में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया.

West Bengal के हावड़ा जिले में sunday को समिति की प्रदेश प्रभारी साध्वी कालिंदी बहन के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन से सटे नागा बाबा आश्रम प्रांगण और गंगा घाटों की सफाई की गई. हाल ही में हुई भीषण वर्षा और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से घाटों पर काफी मात्रा में कूड़ा जमा हो गया था, जिसे संस्था के स्वयंसेवकों ने हटाया. इसके अलावा राम कष्टोपुर घाट, जहां प्रतिदिन संध्याकालीन गंगा आरती होती है, वहां भी सफाई अभियान चलाया गया.

स्थानीय नागरिकों और आश्रम प्रशासन ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया. समिति के कार्य से प्रेरित होकर कई लोगों ने आगे भी इस अभियान से जुड़े रहने की इच्छा जताई.

उल्लेखनीय है कि, 21 सितंबर को हरिद्वार में आयोजित सतपाल जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हजारों अनुयायियों ने शपथ ली कि वे वर्ष में कम से कम 100 घंटे नि:स्वार्थ भाव से स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेंगे और इस मुहिम से 100 अन्य लोगों को भी जोड़ेंगे.——————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें