जींद, 5 मई . जींद के अलेवा गांव से 35 लाख रुपए खर्च कर अमेरिका गए युवक की मौत हो गई. युवक तीन साल पहले जींद से डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था.
दो मई को हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. अब मृतक के शव को वापस लाने के लिए परिवार के लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. शव को अमेरिका से भारत आने में 30 लाख रुपए खर्च आएगा और परिवार के लोग इतने रुपयों की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं.
अलेवा गांव निवासी बलराज ने सोमवार को बताया कि वे चार भाई-बहन हैं.
नवीन सबसे छोटा है. उनकी गांव में दो एकड़ जमीन है. नवीन की जिद्द थी कि वह विदेश में जाकर अच्छी कमाई करेगा और परिवार का सहारा बनेगा. नवीन 12वीं कक्षा पास करने के बाद तीन साल पहले डंकी रूट से होते हुए अमेरिका गया था. वहां पर नवीन को ट्रक ड्राइवर का काम भी मिल गया था.
नवीन को अमेरिका भेजने के लिए करीब 35 लाख रुपये खर्च किए. उन्हें उम्मीद थी कि उसका कर्ज भी उतर जाएगा. इससे घर के हालात भी सुधर जाएंगे. दो मई को नवीन को हार्ट में प्रॉब्लम हुई तो उसे वहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
वहां नवीन की मौत हो गई. अमेरिका से नवीन के साथियों का दो मई को फोन आया था कि नवीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. अब तक नवीन के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. इसके बाद ही शव को वापस लाने के लिए प्रक्रिया शुरू होगी.
बलराज ने बताया कि उसके भाई का शव को इंडिया वापस लाने में 30 लाख रुपए के करीब खर्च आने का अनुमान है और उनके परिवार के पास इतने रुपए नहीं हैं. वह चाहते हैं कि प्रशासन उनकी मदद करे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ 〥
अगर आपके घर में छिपकली दिखाई देता है तो, जानें क्या है इसका संकेत, समझ लीजिए ये काम होने वाला है‹ 〥
दूध का उबलना, जलना या गिरना शुभ होता है या अशुभ, ये होता है संकेत‹ 〥
अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा क्यों चुनते है अघोरी? जब खाते है तो होता है ऐसा मंजर कि…? 〥
नेपाल में क्यों की जाती है कुत्तों की पूजा , जानें यहाँ 〥