नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल विजय को लगभग 232 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई को एएआई से एक शिकायत मिली, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
सीबीआई के अनुसार, राहुल विजय पर आरोप है कि उन्होंने देहरादून हवाई अड्डे पर तैनात रहते हुए सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर एएआई के पैसों में धोखाधड़ी की और 232 करोड़ रुपये अपने निजी खाते में जमा कर लिए।
सीबीआई की जांच में सामने आया कि राहुल विजय ने 2019 से 2023 के बीच फर्जी संपत्तियां बनाईं और कुछ संपत्तियों के मूल्यों में हेरफेर किया। उसने सरकारी रिकॉर्ड में बदलाव करके और डुप्लिकेट एंट्री जोड़कर अपनी धोखाधड़ी को छिपाया। उसने सार्वजनिक धन को अपने निजी खाता में ट्रांसफर किया। इसके बाद, जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी ने जमा की गई धनराशि को व्यापारिक खातों में ट्रांसफर कर लिया, जिससे यह साबित हुआ कि उसने सरकारी पैसे की हेराफेरी की।
सीबीआई ने 28 अगस्त को राहुल विजय के जयपुर स्थित आधिकारिक और निजी घरों की तलाशी ली। तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़ी जानकारी बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं निलंबित कीं
सनातनियों और नामशूद्र समुदाय के खिलाफ महुआ मोइत्रा की टिप्पणी आपत्तिजनक : अमित मालवीय
गुस्से में आग बबूला महिला ने कैब ड्राइवर को पीटा, बहादुर लड़की ने ऐसे बचाई जान!
5200mAh बैटरी + 50MP कैमरा, Motorola G05 पर 30% डिस्काउंट का गोल्डन मौका
सोना खरीदने से पहले जान लें ये कीमतें, यूपी में टूटे सारे रिकॉर्ड!