दुनियाभर में ‘मेट गाला 2025’ की चर्चा जोरों पर है. यह प्रतिष्ठित फैशन इवेंट हर साल ग्लैमर और स्टाइल का जलवा बिखेरता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. खास बात यह रही कि इस बार शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय इवेंट में शिरकत की, जिससे बॉलीवुड की मौजूदगी और भी खास बन गई. वहीं, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी ने रेड कार्पेट पर अपने बेहद रोमांटिक अंदाज से सबका ध्यान खींचा.
‘मेट गाला 2025’ में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की एंट्री ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे इवेंट में साथ एंट्री करते नजर आ रहे हैं. प्रियंका और निक ने इस बार क्लासिक रेट्रो लुक चुना, जो ब्लैक एंड व्हाइट थीम में बेहद खूबसूरत लग रहा था. रेड कार्पेट पर पहुंचते ही दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और किस किया, जिससे वहां मौजूद लोगों की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं. प्रियंका और निक का ये रोमांटिक अंदाज फैशन के साथ-साथ प्यार की मिसाल भी बन गया है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के ‘मेट गाला 2025’ लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वायरल वीडियो के बाद फैन्स कमेंट्स की झड़ी लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह वाह, रामजी…, तो वहीं दूसरे ने कहा, प्रियंका और निक दोनों का फैशन सुपरहिट है. एक और फैन ने लिखा, मेट गाला में दोनों का लुक बेहद आकर्षक लग रहा है. फैन्स के इस प्यार और तारीफों ने साबित कर दिया कि प्रियंका-निक की जोड़ी न सिर्फ रील, बल्कि रियल लाइफ में भी सुपरहिट है.
——————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
बांग्लादेश लौटी ख़ालिदा ज़िया, सियासी हलचल बढ़ी
I'm The Evil Lord Of An Intergalactic Empire! एपिसोड 6 की रिलीज़ डेट और नई जानकारी
बलरामपुर : अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Chanakya Niti: महिलाओं में पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है इन 3 कामों की इच्छा.. फिर भी नहीं होती संतुष्ट 〥
WhatsApp photo scam: सावधान! WhatsApp पर तेजी से फैल रहा है नया फोटो स्कैम, एक क्लिक में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट