नई दिल्ली, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर को विशेष रूप से मनाने के लिए 1 से 15 अगस्त तक उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में “स्वच्छता अभियान” की शुरुआत की गई। इस अभियान को 31 अक्टूबर तक आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि स्टेेशनों पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता और ठोस कार्रवाई दोनों सुनिश्चित की जा सके।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार ने शुुक्रवार को इस अभियान की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता कार्यों में स्वयं भी श्रमदान किया। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया तथा यात्रियों से सफाई को लेकर संवाद कर उनका फीडबैक लिया गया।
इस अवसर पर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई गई। साथ ही सतीश कुमार ने स्टेशन पर उपयोग में लाई जा रही यांत्रिक सफाई मशीनों का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पुष्पेश रमन त्रिपाठी, रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता अभियान का शुभारंभ केवल नई दिल्ली में ही नहीं, बल्कि दिल्ली क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर भी वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर सदस्य (अवसंरचना) नवीन गुलाटी, हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर सदस्य (विद्युत एवं रोलिंग स्टॉक) ब्रज मोहन अग्रवाल, दिल्ली कैंट स्टेशन पर सदस्य (ऑपरेशन एवं व्यवसाय विकास) हितेन्द्र मल्होत्रा, दिल्ली जंक्शन स्टेशन पर सदस्य (वित्त) उषा वेणुगोपाल, आनंद विहार टर्मिनल पर महानिदेशक (मानव संसाधन) आर. राजगोपाल, फरीदाबाद स्टेशन पर महानिदेशक (संरक्षा) हरि शंकर वर्मा तथा तुगलकाबाद स्टेशन पर महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. जगदीश चंद्रा ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।
इसके अलावा रेलवे बोर्ड के 21 अतिरिक्त सदस्यों ने दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर जाकर अभियान की अगुवाई की।
————–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
WI vs PAK 2025: रोवमैन पॉवेल कलाई की चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर
बिहार में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर, लगातार बारिश के बाद कई प्रमुख सड़कें और कई निचले इलाके जलमग्न
निकोल किडमैन ने सैंड्रा बुलक को बताया अपनी 'सोल सिस्टर'
क्या आपके WhatsApp पर जासूसी हो रही है? सुरक्षित रहने के 5 तरीके
3 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से