Next Story
Newszop

संविधान बचाओ का नारा देकर 'कांग्रेस बचाओ' अभियान चला रही है कांग्रेस : डॉ. सिकंदर कुमार

Send Push

शिमला, 04 मई . भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे अनुसूचित जाति सम्पर्क अभियान के तहत राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने रविवार को कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों और बस्तियों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के प्रबुद्ध जनों से संवाद स्थापित किया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान बचाओ का नारा दे रही है लेकिन असलियत यह है कि यह ‘कांग्रेस बचाओ’ रैली मात्र है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए अपने स्वार्थों के लिए बार-बार संविधान से छेड़छाड़ की और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का कई बार हनन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने अब तक संविधान में 75 से ज्यादा बार संशोधन किए, जिनमें अधिकांश राजनीतिक हितों से प्रेरित रहे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. अंबेडकर का अपमान किया और उन्हें केवल एक वर्ग विशेष तक सीमित कर प्रस्तुत किया. डॉ. सिकंदर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति वर्ग का इस्तेमाल महज वोट बैंक के रूप में किया और सत्ता में आने के बाद इस वर्ग को भुला दिया.

भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की स्मृति और उनके योगदान को जीवित रखने के लिए कई अहम पहलें की हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के प्रयासों से अंबेडकर जयंती को ‘समरसता दिवस’ के रूप में, संविधान लागू होने की तिथि 26 नवम्बर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा है. इसके अलावा संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बाबा साहब का चित्र लगाने से लेकर उनके नाम पर पंच तीर्थों का निर्माण, सिक्के और डाक टिकट जारी करने जैसे कई कार्य किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को केवल एक वर्ग तक सीमित न रखकर पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बनाया है. इसके उलट कांग्रेस ने उन्हें हमेशा वर्गीय नेता के रूप में पेश किया और उनके साथ भेदभाव किया.

डॉ. सिकंदर ने कहा कि आज का दलित, वंचित, पीड़ित समाज यह भली-भांति समझ चुका है कि असली हितैषी कौन है. उन्होंने विश्वास जताया कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प में यह वर्ग पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now