अनूपपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश के शासकीय आवास पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने sunday को पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल ने थाना प्रभारी भालूमाड़ा को रक्षित केन्द्र अनूपपुर सम्बद्ध (अटैच) कर दिया गया है.
जिसे थाना प्रभारी भालूमाड़ा द्वारा अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर sunday को पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल ने शुक्रवार-Saturday की रात कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा शासकीय आवास पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही नहीं करने पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा की अपराध पर नियंत्रण की कमी परिलक्षित होती है. जिससे कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र अनूपपुर सम्बद्ध कर दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

शादी के 6 महीने बाद प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं, संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.

पहले पुलिस का नहीं कर रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

स्कूली छात्राओं को शराब बेचने का मामला, प्रशासन ने की कार्रवाई

तुम मेरी वाइफ जैसी हो! 7वीं की छात्रा पर डोला हेड मास्टर शकील अहमद का दिल, लव लेटर में लिखा- मैं तुमसे निकाह…!.




