हरिद्वार, 12 मई . पुलिस और बदमाश के बीच रविवार देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश सालियर में हुए गोलीकांड का आरोपित है.
सालियर में बीते दिन एक पंचायत के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई थी जिसमें नईम नाम का युवक घायल हुआ था. इस घायल युवक ने पुलिस को बताया था कि गोली रोहित राणा नाम के युवक ने चलाई है. रोहित बाबू हत्याकांड में आरोपित रह चुका है और वह हिस्ट्रीसीटर है. सालियर की घटना के बाद से ही पुलिस रोहित राणा की तलाश में जुटी थी.
गंग नहर पुलिस सालियर और रुड़की के बीच में चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक बाइक पर पुलिस को आता दिखाई दिया जिसे रोकने पर वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाबी फायरिंग में युवक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल का नाम रोहित राणा निवासी करौंदी भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया है. पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ नरेंद्र पंत एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
12 मई से इन 3 राशियों की सबर जाएगी फूटी किस्मत, विघ्नहर्ता हर लेंगे सारे दुख और संकट
जीवन के सफर में हमेशा मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए: दीपक कामड़े
पिकअप पलटी, दो कमार महिलाओं की दर्दनाक मौत
भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में घायल नागरिकों से की मुलाकात, उपचार की स्थिति का लिया जायज़ा
जम्मू प्रांत में युवा विंग को मजबूत करने के लिए वाईएनसी ने अहम बैठक की