जबलपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल मप्र के अंतर्गत Monday सतना मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर जा रही गाड़ी संख्या 12336 ट्रेन तड़के सतना-मानिकपुर रेलखंड के मझगवां-टिकरिया स्टेशनों के बीच एस-1 कोच की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई. जिससे मेन लाइन पर काफी देर यातायात प्रभावित रहा.
गाड़ी तड़के लगभग 2 बजकर 40 मिनट विलंब से सतना स्टेशन से मानिकपुर की ओर रवाना हुई. लगभग 2.40 जब ट्रेन मझगवां-टिकरिया स्टेशनों के बीच थी, तभी इस ट्रेन के एस-1 कोच का कपलर टूट गया, जिससे इंजिन एस-1 कोच के पीछे लगे सभी कोच को छोड़कर आगे निकल गया. इस घटना के चलते यात्रियों में हड़कम्प मच गया.
जानकारी मिलने के बाद में लोको पायलट ने ट्रेन को रोका घटना के बाद इंजिन सहित अन्य डिब्बे पीछे लौटे. कोच के कपलर टूटने की जानकारी संबंधित स्टेशनों के साथ जबलपुर में रेल अधिकारियों को दी गई. इस दौरान सतना से लगभग 2 घंटे बाद सीएंडडबलू का स्टाफ मौके पर पहुंचा और सुधार कार्य शुरू किया. इस दौरान एस-1 कोच के यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया गया, तब कहीं जाकर उक्त गाड़ी गंतव्य को रवाना हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

आयुष्मान खुराना Exclusive: टैलेंट चाहे 19 हो, पर टाइमिंग 19 नहीं होनी चाहिए... मैं सही समय पर सही जगह था

भारत ने बंद किया रास्ता तो पाकिस्तान ने खोला दरवाजा, बांग्लादेश को ऑफर किया कराची बंदरगाह, शहबाज का डिप्लोमेटिक दांव!

Premanand Ji Maharaj: जाने कैसे मिल सकते हैं आप भी प्रेमानंद जी महाराज से, क्या रहता हैं इसका प्रोसेस, जाने अभी

Samsung ने पेश किया Galaxy Z TriFold: APEC शिखर सम्मेलन में हुआ पहला प्रदर्शन, जल्द होगा ग्लोबल लॉन्च

महिला वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल खेलेंगी सोफी एक्लेस्टोन? ईसीबी ने जारी किया बयान





